तरैया बाजार में खदरा नदी पर दो करोड़ 47.98 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल का अब तक निर्माण नहीं हो सका है। इससे आवाजाही में दिक्कत हो रही है।
अग्रसर न्यूज
तरैया(सारण): तरैया बाजार में खदरा नदी पर दो करोड़ 47.98 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण कार्य 27 अगस्त, 2020 तक पूर्ण कर लेना था। अब तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण न हो सका। फिलहाल डेढ़ साल से नदी के पार आने जाने का एकमात्र माध्यम डायवर्सन ही है।
बाढ़ आते ही दर्जनों गांवों समेत प्रखंड मुख्यालय, थाना, रेफरल अस्पताल से संपर्क टूट जाएगा। पिछले वर्ष की प्रलंयकारी बाढ़ की त्रासदी को याद कर यहां के लोग सशंकित रहते है। डर है कि इस बार अगर बाढ़ आने के पूर्व खदरा नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य पूर्ण नहीं हो सका तो बाढ़ की पुनरावृत्ति हो सकती है। वही धीरे-धीरे खदरा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है। फिर भी कछुए की चाल में पुल का निर्माण कार्य हो रहा है।
अग्रसर न्यूज
यह भी देखे -
अग्रसर न्यूज इसुआपुर में ग्रामीणों ने चोरों का बाल मुंडवा गांव में घुमाया
पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने इस पुल का निर्माण कार्य का शिलान्यास 07 मार्च 2020 को किया था। लाकडाउन के कारण निर्माण अधर में लटक गया। फिर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ 30 मई 2020 को आनलाइन किया। तब तक बाढ़ आ गया। पुल निर्माण कार्य रुक गया। शिकायत तरैया विधायक जनक सिंह से की गई। तब उन्होंने निरीक्षण करते बाढ़ पूर्व पुल निर्माण का आश्वासन दिया।
_________________________अग्रसर न्यूज____________________

0 Comments