Ad Code

Responsive Advertisement

JAC Board:मैट्रिक-इंटर Result की तैयारी, प्रैक्टिकल और मूल्यांकन के अंक 13 तक स्कूलों में होंगे upload

 


Agrasar News

मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट तैयार करने के लिए Jharkhand Academic Council (JAC) द्वारा सरकार की सहमति से पहले ही फार्मूला तय कर दिया गया है। इसके तहत स्कूल स्तर पर प्रैक्टिकल व आंतरिक मूल्यांकन के 20 प्रतिशत अंक दिए जाने हैं। पहले हाे चुके प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन का अंक अपलोड करने के लिए जैक बोर्ड द्वारा तिथि तय कर दी गई है।

Agrasar News

3 से 13 जुलाई तक JAC की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर प्रैक्टिकल व आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को अपलोड करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में शुक्रवार को जैक चेयरमैन डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह के निर्देश पर शिक्षा अधिकारियों और स्कूल के प्रिंसिपल को सूचना दे दी गई है, ताकि तय समय पर अंक को अपलोड किया जा सके। बताते चलें कि मैट्रिक और इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या 7.5 लाख है।

Agrasar News

वंचित छात्रों के लिए बाद में प्रैक्टिकल

मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा में किसी कारण से Students शामिल नहीं हो सके हैं, उनके लिए बाद में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने की अनुमति सरकार से मिलते ही तिथि घोषित कर दी जाएगी। वहीं, आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के अपलोड किए गए अंकों की दो हार्डकॉपी भी जैक बोर्ड द्वारा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें एक प्रति को स्कूल प्रबंधन अपने पास रखेंगे। दूसरी प्रति संबंधित जिले के डीईओ कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है।

Agrasar News

प्री-मैट्रिक Scholarship देने की तैयारी शुरू- 

Ranchi में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में Students को Scholarship देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) के परियोजना निदेशक ने डीईओ व डीएसई से Students का डाटा मांगा है। क्लास एक से 10 तक के Students को Scholarship दिया जाना है। छात्रों से जुड़ी सारी डीटेल 31 जून तक जिला कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके लिए फॉर्मेट जारी किया गया है, जिसमें स्कूलों को डिटेल जमा करना होगा। मालूम हो कि प्री-मैट्रिक यानि प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के एसटी, एससी व पिछड़ा वर्ग के श्रेणी में आने वाले Students को कल्याण विभाग से Scholarship दी जाती है।


_______________________________________Agrasar News_______________________________

Post a Comment

0 Comments