Ad Code

Responsive Advertisement

दुनिया का सबसे जहरीला सांप रसल्स वाइपर जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क के किनारे लगा बोल्डर बना बसेरा

 

News24Bihar:

मांझी, सारण : उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से चिपकाए गए बोल्डर के भीतर दुनिया का सबसे जहरीले सांप रसल्स वाइपर का बसेरा उतपन्न हो गया है। अक्सर लोगो को देखने सुनने को मिलता है। एप्रोच सड़क किनारे मिट्टी का क्षरण रोकने के उद्देश्य से किये गए बोल्डर पीचिंग के दराज के भीतर अपना बसेरा बना चुके अनगिनत रसल्स वाइपर दिन अथवा रात में विचरण करते अक्सर दिखते रहते हैं। जयप्रभा सेतु के अलावा रेल पुल के समीप बड़ी मात्रा में जमा किये गए बोल्डर के भीतर भी इन सांपों का जबरदस्त जखीरा है। मांझी बलिया मोड़ तथा मांझी चट्टी के बीच अनायास ही दिख रहे जहरीले रसल्स वाइपर सांपों से लोग रात दिन दहशत में रहते हैं। स्थानीय बहोरन सिंह के टोला निवासी तथा एलआईसी के पूर्व शाखा प्रबंधक प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि लगभग एक दशक से इस इलाके में रसल्स वाइपर सांप दिख रहे हैं। इससे पहले गांव में गेंहूअन तथा करैत सांप ही ज्यादा दिखते थे। लेकिन अब तो वे सांप बिरले ही दिखते हैं। अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रह्लाद प्रसाद सिंह ने बताया कि एप्रोच सड़क के किनारे कीड़े मकोड़े को अपना ग्रास बनाने के लिए रसल्स वाइपर रात में बड़ी संख्या में निकलते हैं इस वजह से ग्रामीणों तथा राहगीरों पर खतरा मंडराते रहता है। प्रतिदिन दो चार की संख्या में ये सांप वाहनों से कुचल कर मरते भी हैं। स्थानीय टी एन सिंह ने बताया कि गांव के आसपास दिखने वाले रसल्स वाइपर पांच छह फुट लंबे तथा लगभग पांच से दस किलो वजन के भी होते हैं। चार वर्ष पूर्व रसल्स वाइपर सांप के काटने से बहोरन सिंह के टोला निवासी व रेलकर्मी चन्देश्वर राम के पुत्र पवन कुमार राम नामक युवक की मौत हो गई थी। जबकि पिछले वर्ष रसल्स वाइपर सांप के काटने से अचेत रामजी सिंह के पुत्र अरविंद कुमार सिंह को चिकित्सकों ने अथक प्रयास के बाद किसी प्रकार बचा लिया था। इधर अभी हाल ही में इसी गांव के इंटर के छात्र आनंद कुमार को भी सांप ने डंस लिया था हालांकि त्वरित इलाज की वजह से चिकित्सकों द्वारा उसे भी बचा लिया गया। जय प्रभा सेतु के आसपास के गांव के लोगों का आरोप है कि सम्बन्धित विभागीय ठेकेदार द्वारा बोल्डर पीचिंग में अनियमितता बरती गई है जिस वजह से प्रतिवर्ष सरयु में आने वाली बाढ़ तथा बरसात में बोल्डर इधर उधर लुढ़क कर बेतरतीब ढंग से बिखरे रहते हैं। बिछाए गए बोल्डर के ऊपर झाड़ झंखाड़ का साम्राज्य उपस्थित हो गया है इसी वजह से यह इलाका रसल्स वाइपर सांपों का सुरक्षित रैन बसेरा बन गया है। जिससे प्रदेश के साथ सीमावर्ती सूबे से आने-जाने वाले राहगीरों के साथ स्थानीय लोगो मे   दहशत का माहौल बना है।

Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

मसरख में इलेक्ट्रॉनिक दुकान का करकट काट कर एक लाख रुपये के सामान की चोरी


तरैया में वैक्सिनेशन सेंटरों पर लोगों की जुट रही भीड़, कम पर जा रहे है वैक्सीन


तरैया: हृदयाघात से आशा कार्यकर्ता की मौत


पानापुर: नवपदस्थापित बीडीओ को किया सम्मानित

मशरक:शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी का दबाव देने पर हो गया फरार

सारण के दो बच्चों का अहमदाबाद में होगा दिल में छेद का नि:शुल्क सर्जरी, फ्लाइट से हुए रवाना

मढ़ौरा के ताल पुरैना में 30 एकड़ जमीन पर बनेगा जेल, सरकार लीज पर लेगी जमीन

मढ़ौरा: नाला जाम रहने से सब्जी बाजार रोड में लगा घुटना भर पानी

Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments