News24Bihar:
मसरख सारण : थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास अवस्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे का करकट काट कर दुकान से लगभग एक लाख रुपये की सामान चोरी कर ली गई है। मामले में दुकानदार गोपालबारी गांव निवासी बिट्टू कुमार सिंह ने मसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मौके पर घटना की सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच प्रताल शुरू कर दी है। दुकानदार बिट्टू कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर शाम में दुकान बंद कर घर चला गया था शुक्रवार की सुबह में जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान के पीछे से करकट को काटकर दुकान के अंदर का सामान चोरी कर ली गई है। जिसमे एक लैपटॉप, पांच एडवायड मोबाइल, मिक्सी, एलईडी, बॉक्स, ग्राहक का पुराना मोबाइल हेड फोन समेत एक लाख रुपये तक के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली गई है। ऐसी घटनाएं इस इलाके में सुन व देख कर दुकानदारों में दहसत का माहौल बना हुआ है।
अन्य खबरे:
तरैया में वैक्सिनेशन सेंटरों पर लोगों की जुट रही भीड़, कम पर जा रहे है वैक्सीन
तरैया: हृदयाघात से आशा कार्यकर्ता की मौत
पानापुर: नवपदस्थापित बीडीओ को किया सम्मानित
मशरक:शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी का दबाव देने पर हो गया फरार
सारण के दो बच्चों का अहमदाबाद में होगा दिल में छेद का नि:शुल्क सर्जरी, फ्लाइट से हुए रवाना
मढ़ौरा के ताल पुरैना में 30 एकड़ जमीन पर बनेगा जेल, सरकार लीज पर लेगी जमीन
मढ़ौरा: नाला जाम रहने से सब्जी बाजार रोड में लगा घुटना भर पानी

0 Comments