News24Bihar:
मढ़ौरा । गौरा ओपी क्षेत्र के सलिमापुर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भूसा के खौफ से 36 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया । घटना को लेकर गौरा ओपी में पदस्थापित एएसआई रंजीत कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । प्राथमिकी में कहा है कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि सलिमापुर निवासी लाल मोहन राय के पुत्र अखिलेश राय अपने घर के पास भूसा रखने वाले खोप में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखें है । सूचना के आलोक में जब छापामारी की गई तो भूसा वाले खोप से 750 एमएल का 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ । इस दौरान अखिलेश राय की खोजबीन पर अखिलेश राय नहीं मिला । मामले में सलिमापुर निवासी अखिलेश राय को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।
अन्य खबरे:
मौसम का बदलेगा मिजाज, चार जिले में एलर्ट जारी
सास को चकमा देकर बहु हो गयी फरार
22 रिक्ति पर मात्र 6 का हुआ काउंसिलिंग, 16 पद रह गए खाली
स्कॉपियो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
राजवाड़ा महादलित बस्ती का रास्ता किया अवरुद्ध, बीडीओ से शिकायत
तरैया में दो हजार लोगों ने लिया टीका, 237 लोगों का हुआ जांच
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

0 Comments