मढ़ौरा । घर से समान खरीदने नगरा बाजार गई किशोरी वापस अपने घर नही पहुंची । घटना एक सप्ताह पहले का बताया जाता है । खोजबीन के बाद भी किशोरी का कही पता नही चलने पर परिजन ने गौरा ओपी में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है । सिसवां रसुलपुर निवासी परिजन ने बताया की इस बीच उन्हे एक फोन उनके यहा आया था । जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम बसुआ, खगड़िया निवासी निखिल कुमार बताया था । इसके आधार पर जब वे खगड़िया पहुंचे तो निखिल कुमार, अभिषेक कुमार यादव उर्फ सुभुकलाल, प्रतिमा देवी, प्रशांत कुमार, मणिकांत कुमार सभी बसुआ, पसराहा, खगड़िया ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की । आवेदक ने उपरोक्त आरोपी पर अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा कर लेने का आरोप लगाया है । अपने प्राथमिकी में यह भी कहा है कि उनकी पुत्री के साथ आरोपी कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं या उसकी हत्या कर सकते हैं ।
अन्य खबरे:
जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर बेटा, बहु ने मिलकर मां बाप को किया जख्मी
मौसम का बदलेगा मिजाज, चार जिले में एलर्ट जारी
सास को चकमा देकर बहु हो गयी फरार
22 रिक्ति पर मात्र 6 का हुआ काउंसिलिंग, 16 पद रह गए खाली
स्कॉपियो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
राजवाड़ा महादलित बस्ती का रास्ता किया अवरुद्ध, बीडीओ से शिकायत
तरैया में दो हजार लोगों ने लिया टीका, 237 लोगों का हुआ जांच
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

0 Comments