News24Bihar:
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव के एक व्यक्ति को एक मित्र ने पुराने मित्रता का हवाला देकर साढ़े नव लाख रुपये का चूना लगा दिया है। पीड़ित व्यक्ति ने अपने रुपये वापसी के लिए पहले तो अथक प्रयास किया, लेकिन प्रयास में विफलता होता देख उसे पुलिस का सहारा लेना पड़ा और अंततः इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हो गई है। इस संबंध में रामपुर महेश गांव निवासी ब्रजकिशोर प्रसाद राणा ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि छपरा कटहरी बाग स्थित न्यू कॉलोनी रानी सती मंदिर निवासी राजेंद्र कुमार मेरे पुराने मित्र हैं। वह अपने छपरा श्रीनंदन पथ स्थित शिवराज साइकिल स्टोर के विस्तार को लेकर मेरे घर आये और अपनी पुरानी मित्रता का हवाला देते हुए अपनी साइकिल दुकान को विस्तार करने के लिए मुझ से आर्थिक मदद मांगी। उनके कहने पर जनवरी 2018 से दिसंबर 2020 तक मुझसे साढ़े नव लाख रुपये ले लिये और वादा किये कि मार्च 2021 तक आपका पैसा वापस कर दूंगा। जब वह समय पर पैसा वापस नहीं किये तो उन्हें अपने घर बुलाया। जिसके बाद वे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया छपरा शाखा के नव लाख रुपये का चेक मुझको दे दिये। जिसके बाद उसी दिन मैं नारायणपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चेक जमा किया, तो पता चला कि उनके खाते में पैसा नहीं है। उसके बाद जब मैं उनसे मुलाकात किया तो बोले कि 15 जून तक पैसा वापस कर देंगे। जब 15 जून को हम संपर्क किये तो बोले कि 21 जून को चेक जमा कर पैसा निकाल लीजियेगा। जब मैं उसके बाद चेक जमा किया तो खाते में पैसा नहीं रहने के कारण चेक बाउंस कर गया। तब इसकी जानकारी उनको दिये तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिये। जिसके बाद उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो सका और ना ही उनसे मुलाकात हो रही है। मुझे मेरी मित्रता का नाजायज फायदा उठा कर उक्त व्यक्ति ने बिना पैसे वाले खाते का चेक देकर धोखाधड़ी से मेरा साढ़े नव लाख रुपये गमन कर लिया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अन्य खबरे:
मंझोपुर नहर पुल से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुए कार में चिकित्सक पुत्र के मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज
तरैया गाँव के अति पिछड़ा टोला में जलजमाव, लोगों के घर में घुसा पानी
गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण । चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी।
डबरा नदी के बांध टूटने से तरैया व इसुआपुर के कई गांवों में फैला नदी का पानी
पंचायत आम चुनाव की तैयारियां जोरों पर, बीडीओ ने डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा
महिला को डायन बताकर मारपीट किया प्राथमिकी दर्ज आधा दर्जन लोग नामजद
नेपाल द्वारा चार लाख क्युसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर भयभीत हुए तटीय इलाके लोग
नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी ।
मंझोपुर पुल से दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिरी कार, घटना में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक पुत्र की मौत
तरैया में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप
नाला को बिना साफ कराए राशि उठा लेने का किया शिकायत
सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन

0 Comments