Ad Code

Responsive Advertisement

मंझोपुर नहर पुल से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुए कार में चिकित्सक पुत्र के मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

 

News24Bihar:

तरैया, सारण।

         थाना क्षेत्र के तरैया अमनौर एसएच-104 स्थित मंझोपुर नहर पुल से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुए कार में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक के पुत्र व दवा उद्योगपति विवेक कुमार के मौत मामले में तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में मसरख गांव निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय के बड़े पुत्र कुमार रजनीश ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरे छोटे भाई विवेक कुमार कोलकाता से अपने परिवार के साथ अपने निजी कार से घर मसरख आ रहे थे। तरैया-अमनौर मुख्य पथ एसएच-104 स्थित मंझोपुर नहर पुल के समीप सुबह करीब 2:30 बजे विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित अज्ञात पिकअप वाहन ने तेजी से कार में ठोकर मार दिया। जिस कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर में पानी होने के कारण कार में पानी भरने लगा। चालक द्वारा कार का शीशा तोड़कर परिवार के अन्य सदस्य को बाहर निकाला गया। कार के अगले सीट पर बैठे मेरे छोटे भाई विवेक कुमार की कार में पानी भरने के कारण स्थिति खराब हो गई। किसी तरह उन्हें बाहर निकाल कर इलाज के लिए मसरख लाया गया। लेकिन लाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना में उनकी पत्नी ममता कुमारी के सिर में गहरा चोट आयी है, जो अभी इलाजरत है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

तरैया गाँव के अति पिछड़ा टोला में जलजमाव, लोगों के घर में घुसा पानी

गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण । चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी।

डबरा नदी के बांध टूटने से तरैया व इसुआपुर के कई गांवों में फैला नदी का पानी

पंचायत आम चुनाव की तैयारियां जोरों पर, बीडीओ ने डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा

महिला को डायन बताकर मारपीट किया प्राथमिकी दर्ज आधा दर्जन लोग नामजद

नेपाल द्वारा चार लाख क्युसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर भयभीत हुए तटीय इलाके लोग

नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी ।

मंझोपुर पुल से दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिरी कार, घटना में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक पुत्र की मौत

तरैया में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप

नाला को बिना साफ कराए राशि उठा लेने का किया शिकायत

सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा

बिहार में निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, छपरा के पूर्व डीटीओ के बैंक लॉकर से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद

खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments