पानापुर(सारण): शनिवार की अहले सुबह मशरक सत्तरघाट मुख्य मार्ग पर सेमरी गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक के धक्के से पिता पुत्र जख्मी हो गए। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह सेमरी गांव निवासी 55 वर्षीय मदन मांझी अपने 23 वर्षीय पुत्र सुभाष मांझी के साथ टहल रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित बाइक सवार ने दोनों को धक्का मार दिया .घटना के बाद परिजन दोनों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक ले गए जहां चिकित्सकों ने मदन मांझी की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मदन मांझी की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।वही घटना के बाद बाइक सवार भी घायल है जिसका इलाज निजी चिकित्सक के पास चल रहा है।
अन्य खबरे:
तरैया गाँव के अति पिछड़ा टोला में जलजमाव, लोगों के घर में घुसा पानी
गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण । चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी।
डबरा नदी के बांध टूटने से तरैया व इसुआपुर के कई गांवों में फैला नदी का पानी
पंचायत आम चुनाव की तैयारियां जोरों पर, बीडीओ ने डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा
महिला को डायन बताकर मारपीट किया प्राथमिकी दर्ज आधा दर्जन लोग नामजद
नेपाल द्वारा चार लाख क्युसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर भयभीत हुए तटीय इलाके लोग
नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी ।
मंझोपुर पुल से दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिरी कार, घटना में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक पुत्र की मौत
तरैया में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप
नाला को बिना साफ कराए राशि उठा लेने का किया शिकायत
सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन

0 Comments