Ad Code

Responsive Advertisement

गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण । चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी।

 

News24Bihar:

पानापुर(सारण) : नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश एवं वाल्मीकिनगर बराज से  नेपाल द्वारा लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,सोनवर्षा ,बसहिया , उभवा ,रामपुररुद्र 161 गांवो के सैकड़ो घरो में पानी प्रवेश करने लगा है वही रामपुररुद्र 161 गांव का सड़क संपर्क भी भंग हो गया है। मालूम हो कि सारण तटबंध से रामपुररुद्र 161 गांव को जानेवाली मुख्य सड़क विगत दो माह में तीन बार आयी बाढ़ से पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका था। ग्रामीण चचरी पुल बनाकर किसी तरफ आवागमन बहाल किये हुए  थे लेकिन एकबार फिर आयी बाढ़ ने आवागमन के सारे रास्ते बंद कर दिए है जिससे अब लोगो को नाव ही सहारा है। सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे ग्रामीण जून माह से अबतक   तीन बार बाढ़ की विभीषिका झेल चुके हैं। 

नदी के जलस्तर में ही रही वृद्धि से इन गांवों के लोग अब  चौथी बार विस्थापित होने की तैयारी में जुटे हैं। इस बीच बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशानिर्देश के अनुसार बीडीओ राकेश रौशन के आदेश पर विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं को संभावित बाढ़ के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों से अवगत कराया गया। शिक्षकों ने छात्रों को बाढ़ के दौरान बाहर नही निकलने ,बिजली के खंभों के नजदीक नही जाने ,पानी को उबाल कर पीने की आदि की सलाह दी ।बीडीओ ने लोगो से किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नही देने की अपील करते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की ।


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

डबरा नदी के बांध टूटने से तरैया व इसुआपुर के कई गांवों में फैला नदी का पानी

पंचायत आम चुनाव की तैयारियां जोरों पर, बीडीओ ने डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा

महिला को डायन बताकर मारपीट किया प्राथमिकी दर्ज आधा दर्जन लोग नामजद

नेपाल द्वारा चार लाख क्युसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर भयभीत हुए तटीय इलाके लोग

नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी ।

मंझोपुर पुल से दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिरी कार, घटना में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक पुत्र की मौत

तरैया में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप

नाला को बिना साफ कराए राशि उठा लेने का किया शिकायत

सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा

बिहार में निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, छपरा के पूर्व डीटीओ के बैंक लॉकर से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद

खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments