मांझी, सारण। जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव के डीएससी आर्मी में पोस्टेट एक जवान की पश्चिम बंगाल के वर्धमान में माल वाहक वाहन एवं कंटेनर की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक जवान उक्त गांव निवासी बैजनाथ सिंह के 42 वर्षीय पुत्र सुधाकर सिंह है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मंगलवार की सुबह की बताई जाती है। वही पोस्टमार्टम के बाद डीएससी के सीओ एवं कर्नल बुधवार की अहले सुबह विशेष वाहन से तिरंगा में लपेटे जवान के शव को लेकर जब गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक के पिता बैजनाथ सिंह एवं छोटा भाई गुड्डु सिंह, माता सरस्वती देवी, पत्नी सुनीता देवी, पुत्री श्वेता कुमारी एवं दोनों पुत्र सौरभ एवं सूरज का रो-रोकर बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार सुधाकर सिंह 2017 में हैदराबाद से आर्मी से रिटायर हुए थे। छपरा में डेरा लेकर परिवार के साथ रहते थे। फिर 2019 में सुधाकर ने डीएससी आर्मी जॉइन कर ली। दो माह पहले उनका ट्रांसफर पश्चिम बंगाल के नैहटी में हुआ था। सोमवार को वे पश्चिम बंगाल में शिफ्ट होने के लिए छपरा डेरा से 407 माल वाहक वाहन पर सामान लोड कर रवाना हुए थे। बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह वर्धमान में एक लाइन होटल पर पहले से एक ट्रैंकर खड़ा था। चालक उसके पीछे अपनी वाहन रोक दिया। उसके बाद सुधाकर सिंह, चालक एवं खलासी तीनों नीचे उतरे। फिर फ्रेश होकर सुधाकर सिंह जाकर 407 वाहन के केबिन में बैठ गए चालक गेट खोल कर अभी सीट पर बैठ रहा था और खलासी नीचे हीं था। तभी पीछे से एक टेलर ने आकर जबर्दस्त ठोकर मार दी।
उसके बाद आगे ट्रैंकर से टकराने के कारण सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें दब जाने के कारण जवान की मौके पर हीं मौत हो गई। वहीं चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे वहां के एक हॉस्पिटल में चिंताजनक स्थिति में भर्ती कराया गया गया है। घटना की खबर सुन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। अत्यंत दुःखद घटना से परिजन काफी आहत है।अन्य खबरे:
अरुणाचल में सहिद हुए मसरख के लाल, गांव में मचा कोहराम
बाइक से बाजार जा रहे दुकानदार की हसुली से गर्दन रेत कर हत्या
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गाँव के चौपालों में चुनावी मंथन शुरु
खदरा नदी पर निर्माणधीन पुल के डायवर्सन से नहीं हो रहा पानी का निकासी, दर्जनों गांव हुआ जलमग्न
25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार
दिल्ली से पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत
सारण एसपी ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला
हाई स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों ने पहले बंधक बनाया फिर धून दिया
अब महंगा हुआ सरसों का तेल : बिहार में 40 लाख का तेल लूटकर भागे लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस


0 Comments