मसरख (सारण) : थाना क्षेत्र के अरना पंचायत के अरना पूरब टोला गांव निवासी एसएसबी के सब इंस्पेक्टर की अरुमाचल में शहीद होने की सूचना बुधवार को गांव में मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। शहीद की पहचान अरना पूरब टोला गांव निवासी तेरस प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र प्रभु प्रसाद के रूप में हुई। वे शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सब इंस्पेक्टर के पद पर अरुणाचल के शेर गांव में तैनात थे। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि उन्हें 22 अगस्त को फोन पर सूचना मिली उनको इलाज के लिए गोहाटी के डाँटल अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी मौत हो गई। सबइंस्पेक्टर का परिवार और बच्चे वही पर पर रहते है। उनकी पत्नी कविता देवी और दो पुत्र 14 वर्षीय अंकित कुमार, 8 वर्षीय अविनाश कुमार है। भाई भोला कुमार ने बताया कि वर्ष 2000 मे चालक सिपाही में बहाली हुई। 2005 में शादी हुई। बाद में सबइंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। कुछ महीनों पहले 45 दिन के छुटी पर घर आये थे। 40 दिन पर वहा से फोन आने पर डयूटी पर चले गए। एक सप्ताह पहले ही फोन पर बात हुई थी तो छुटी पर घर आने की बात कही थी।घटना की सूचना पर गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों ने बताया कि शव घर पर आने पर ही पता चलेगा कि घटना से कैसे हुई है।
अन्य खबरे:
दाउदपुर के डीएससी आर्मी में पोस्टेड जवान की पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना मौत
बाइक से बाजार जा रहे दुकानदार की हसुली से गर्दन रेत कर हत्या
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गाँव के चौपालों में चुनावी मंथन शुरु
खदरा नदी पर निर्माणधीन पुल के डायवर्सन से नहीं हो रहा पानी का निकासी, दर्जनों गांव हुआ जलमग्न
25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार
दिल्ली से पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत
सारण एसपी ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला
हाई स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों ने पहले बंधक बनाया फिर धून दिया
अब महंगा हुआ सरसों का तेल : बिहार में 40 लाख का तेल लूटकर भागे लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस

0 Comments