बनियापुर, सारण | छपरा के बनियापुर में स्वतंत्रता दिवस को एक दिलदहला देने वाली घटना हुई है। एक महिला की रेप के बाद चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। महिला का शव नग्न अवस्था में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला है । शव से थोड़ी दूर ही उसके कपड़े पड़े हुए थे। महिला के पेट, गर्दन, मुंह और सीने में करीब 15 से ज्यदा चाकू का निशान पाया गया है । महिला की आंख तक फोड़ दी गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
32 वर्षीय महिला बनियापुर के पिरौटा गांव में पति के साथ ल रहती थी। रविवार शाम 4 बजे बकरियों का चारा लेने के लिए गांव के बगल स्थित बघार में गई थी। रोजाना की तरह जब महिला देर शाम तक घर नहीं पहुची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
ग्रामीणें को गांव के बाहर धोबिया घाट के पास झाड़ी में महिला की लाश पड़ी मिली। शव से कुछ दूरी पर ही उसके कपड़े पड़े थे। शव देखकर ग्रामीण सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध किया । बाद में सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।
पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद ही रेप की पुष्टि होगी। हालांकि, महिला के शव पर कपड़े नहीं थे। ऐसे में आशंका है कि रेप के बाद हत्या की गई।
पुलिस का कहना है कि हत्यारे ने शव की पहचान को छुपाने के लिए शव को बुरी तरह से क्षत-विक्षत किया है। एक शंका यह भी है कि महिला ने आखिरी तक जोरदार विरोध किया हो। इस कारण से हत्यारा उस पर चाकू से वार पर वार करता चला गया। वारदात में कितने लोग शामिल थे? यह भी अभी स्पष्ट नहीं है।
अन्य खबरे:
सिवान के दरौंदा में ट्रीपल मर्डर, एक सनकी व्यक्ति ने पत्नी, सास, ससुर को धारदार हथियार से काटा
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन
75वें स्वतंत्रता दिवस पर मढ़ौरा बीडीओ ने कबूतर उड़ाकर दिया अमन का संदेश
घर से बाजार गई किशोरी नही पहुंची घर
22 रिक्ति पर मात्र 6 का हुआ काउंसिलिंग, 16 पद रह गए खाली
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

0 Comments