सिवान । सोमवार की सुबह सिवान से दिल दहला देने वाली खबर साने आई है । एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ सास, ससुर को धारदार हथियार से काटकर मार डाला है। ट्रिपल मर्डर से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दिल दहला देने वाली इस वीभत्स घटना ने सबको हैरान कर दिया है। पुलिस घटना के बाद की छानबीन में जुट गई है । घटना सीवान के दारौंदा थाना क्षेत्र की है। यहां भीखाबांध कोहार टोला तकिया में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया । बाद में पत्नी के साथ-साथ उसने अपने सास-ससुर को भी मार डाला । इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। मरने वालों की पहचान भीखाबांध के रहने वाले अली हुसैन साईं के रूप में की गई है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है । घटनास्थल का नजारा देख पुलिसवाले भी हैरान हैं। घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसकी जांच चल रही है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अन्य खबरे:
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन
75वें स्वतंत्रता दिवस पर मढ़ौरा बीडीओ ने कबूतर उड़ाकर दिया अमन का संदेश
घर से बाजार गई किशोरी नही पहुंची घर
22 रिक्ति पर मात्र 6 का हुआ काउंसिलिंग, 16 पद रह गए खाली
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

0 Comments