नगरा, सारण। प्रखंड क्षेत्र के बी.बी राम प्लस टू विद्यायल नगरा में बुधवार को मैट्रिक व इंटर का फर्म तथा नामांकन फर्म भड़ने के दौरान छात्रों से ली गई राशि का प्राप्ति रसीद नही देने पर छात्रों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। छात्र रोहित कुमार मांझी, अभिषेक कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, वैभव सिंह, पुतुल कुमार मिश्रा, सोनू कुमार, शमसेह आलम, पीयूष कुमार, अभिनव कुमार आदि ने कहा कि इस विद्यायल में कभी भी नामांकन तथा परीक्षा फर्म भड़ने के समय रसीद नही दिया जाता है। मांगने पर विद्यायल के शिक्षकों द्वारा कहा जाता है, आप लोग रसीद प्राचार्य से माँगिए, जब रसीद की मांग प्राचार्य मो. शबीब अंसारी की जाती है, तो उनके द्वारा कहा जाता है कि भीड़भाड़ अभी है रसीद नही मिलेगा और उनको घर लौटा दिया जाता है। उसी वक्त विद्यायल परिसर में उपस्थित इंटर के छात्र रोहित कुमार मांझी ने बताया कि दो दिन पूर्व इंटर का फर्म बढ़ने के बाद रसीद की मांग की गई, तो प्राचार्य द्वारा मुझे पटाई की गई, जिसका इलाज नगरा प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र में कराया गया। डॉ एसएन प्रसाद द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिए। रोहित कुमार ने कहा कि इसकी शिकायत डीईओ सारण को की गई है। हंगामा की खबर मिलते ही मौके पर ओपीध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह दलबल के साथ पहुँचे और छात्रों को समझाया। इस संबंध में प्राचार्य शबीब अंसारी ने कहा कि सभी आरोप गलत है, यह एक साजिस के तहत छात्रों को भड़का कर कराया गया है। हालांकि की उन्होंने कहा कि छात्रों का रसीद की मांग जायज है। कल से किसी भी तरह की राशि लेने पर रसीद उसी वक्त छात्रों को दिया जाएगा।
अन्य खबरे:
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गाँव के चौपालों में चुनावी मंथन शुरु
खदरा नदी पर निर्माणधीन पुल के डायवर्सन से नहीं हो रहा पानी का निकासी, दर्जनों गांव हुआ जलमग्न
25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार
दिल्ली से पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत
सारण एसपी ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला
हाई स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों ने पहले बंधक बनाया फिर धून दिया
अब महंगा हुआ सरसों का तेल : बिहार में 40 लाख का तेल लूटकर भागे लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस

0 Comments