Ad Code

Responsive Advertisement

बीएसएफ जवान का शव पहुंचा गांव तो नम हो गई सबकी आंखे

 


News24Bihar:

मढ़ौरा, सारण । नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी बीएसएफ जवान बद्री मियां का पुत्र 40 वर्षीय जबारक हुसैन का शव गांव पहुंचने पर सभी की आंख नम हो गयी । जवान की निधन से पुरे नगर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त थी । शनिवार की सुबह जब शव के घर पहुंचने की जानकारी मिली तो काफी संख्या में लोग जबारक हुसैन के स्टेशन रोड स्थित घर पर जमा हो गए । सेना की गाड़ी से शव को उतरते देख परिजनों के साथ लोगों की भी आंखे नम हो गयी । जबारक हुसैन हजारीबाग बीएसएफ कैम्प में तैनात थे । गुरुवार को ड्युटी के दौरान निधन हो गाया । मिली जानकारी के अनुसार जबारक हुसैन को गुरुवार को अचानक सीने में दर्द के साथ हार्ट अटैक हुआ । उन्हे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हे बचाया नही जा सका। जबारक  हुसैन के निधन की खबर गांव आने पर परिजनों में कोहराम मच गया । 

जनप्रतिनियों ने जवान को दी सलामी

जवान का अंतिम संस्कार पुरे सम्मान के साथ किया गया । राष्ट्रीय तिरंगे में लिपटे जवान को    खाक- ए- सुपुर्द के पहले बीएसएफ के जवान ने अंतिम सलामी दी । जिप अध्यक्ष मीना अरुण विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ राजू सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि ने परिजन का ढ़ाढ़स बंधाया और अंतिम यात्रा का हिस्सा बने । मीना अरूण ने आए बीएसएफ के जवान से कागजी प्रक्रिया में किसी तरह का गतिरोध नही आए इसका आग्रह किया । 

जवान की पत्नी सैदा खातून ने कहा कि जबारक हुसैन इस छुट्टी में ड्युटी में जाते समय अक्टूबर में आने को कहा था । कहा था कि अक्टूबर में साली की शादी में आउंगा । आने का अपना वादा नही पूरा नही कर सके । जवान का शव के घर पहुंचने पर पत्नी सैदा खातून,  बड़ा लड़का 17 वर्षीय गुलफाम, बेटी 15 वर्षीय शम्मा परवीण, 9 वर्षीय चांदनी के आंख से आंंशु नही सूख रहे थे ।

Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

बीएसएफ जवान की हजारीबाग में हार्टअटैक से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मुहर्रम को लेकर तीन थानों की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च ।

सद्भावना दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ ।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

तरैया में ट्रक से 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज

लेनदेन के विवाद में पैक्स अध्यक्ष एवं दुकानदार के बीच हुई मारपीट । घटना को लेकर दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

अमर शहीद रामजीवन सिंह की शहादत को मढ़ौरा ने ही भुला दिया

तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments