सारण, छपरा। पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध मूठभेड में वीरगति को प्राप्त पुअनि मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारुक अली को पुलिस लाईन में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। गौरतलब हो कि आज ही के दिन वर्ष 2019 में सारण जिला पुलिस की एसआईटी की मूठभेड़ अपराधियों के साथ हो गयी जिसमें पुअनि मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारुक अली शहीद हो गये।
आज इस पर उनकी शहादत पर श्रद्धा सूमन अर्पित करते हुए आरक्षी अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि इनकी शहादत हमें आम नागरिकों की हिफाज़त और समाज में शांति अमन कायम करने के दिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा। सारण जिला पुलिस अपने शहीदों पर गर्व करता है इनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है।
आज इस अवसर पर पुलिस लाईन में सारण जिला के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के सहयोग से शहीद स्मारक स्थल और पार्क का शिलान्यास और कार्यारंभ किया गया ताकि आगे से सारण पुलिस के शहीदों का उनके पुण्यतिथि पर उनकी शहादत सभा और श्रद्धांजलि सभा का अयोजन सम्मान और सौजन्यता के साथ किया जा सके।
0 Comments