Ad Code

Responsive Advertisement

बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, स्कूल-मॉल-सिनेमा हॉल खोलने को लेकर सरकार का निर्णय

News24Bihar:

पटना : बिहार में आज क्राईसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनलॉक को लेकर कई निर्णय लिये गये। नौवीं से ऊपर तक के स्कूल को 7 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है। मॉल और सिनेमा हॉल 50 परसेंट क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं, मठ-मंदिर अभी नहीं खुलेंगे।

क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, डीजीपी ने निर्णय की जानकारी दी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि अगला आदेश 7 अगस्त से 25 अगस्त तक लागू रहेगा। सभी दुकानें-प्रतिष्ठान सामान्य रूप से साप्ताहिक बंदी के साथ शाम 7 बजे तक खुलेंगी। यानी अब हर दिन दुकानें खुलेंगी। कोविड टीकाकरण करने वाले कर्मी ही दुकानों में काम करेंगे। इसकी सूची दुकानों को अपने कर्मियों के बारे में जानकारी देनी होगी। नौवीं से 12 वीं तक स्कूल पचास फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सात तारीख से 9 वीं से स्कूल व 10 वीं से ऊपर तक के कोचिंग संस्थान 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे। पहली से आठवी तक के विद्यालय 16 तारीख से खुलेंगे। कोचिंग संस्थानों में केवल कोविड टीकाकरण प्राप्त कर्मचारी ही काम करेंगे। सार्वजिनक परिवहन में 100 प्रतिशत सीट के साथ यात्रा की अनुमति होगी। पचास प्रतिशत उपयोग के साथ सिनेमा हॉल-मॉल शाम सात बजे तक खुल सकेंगे। निजी सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक रहेगी। 


मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए 7 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेंगी. कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हाॅल एवं शाॅंपिग माॅल भी खुलेंगे।विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।

 


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

मसरख में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों की उमरी भीड़, पुलिस के काफी मशक्कत से 250 लोगो को दी गई वैक्सीन

पानापुर में वैक्सिनेशन सेंटर पर महिलाओं ने जमकर किया हंगामा

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

Panapur: सहकारिता मंत्री को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया

तेज रफ्तार डम्फर ने एक युवक को कुचला, मौके पर ही मौत

आपसी विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन घायल, प्राथमिकी दर्ज

जालसाजी कर दूसरे की जमीन बेच डाली, प्राथमिकी दर्ज

तरैया में सहकारिता मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मित्रता दिवस पर मित्रों ने ही एक मित्र की चाकू गोदकर की हत्या

मशरक के प्रोडक्शन इंजीनियर की दादर नगर हवेली में मशीन में दबने से मौत

घर से बुलाकर युवक की निर्मम हत्या, मामले में छह लोग हिरासत में


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments