Ad Code

Responsive Advertisement

मसरख में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों की उमरी भीड़, पुलिस के काफी मशक्कत से 250 लोगो को दी गई वैक्सीन

 

News24Bihar:

मसरख, सारण : मसरख में वैक्सिनेशन सेंटरों पर लोगों की भारी भीड़ उमर रही है। वैक्सिनेशन सेंटर आदर्श मध्य विद्यालय में लोगो द्वारा धक्का मुक्की होने पर महिला व पुरुष पुलिस बल को कम्मान संभालनी पड़ी। वैक्सीन लेने के लिए बुधवार को भारी संख्या मे महिला पुरुष की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस दौरान सोसल डिस्टेंसिंग की जम कर धज्जियां उड़ती दिखी। भीड़ व हो हल्ला देखकर आंगनबाड़ी डाटा ऑपरेटर कर्मी चंदन कुमार व प्रखंड कार्यालय के कार्यपालक सहायक अनामिका कुमारी फरार होने लगे। मौके पर थाना पुलिस व प्रखंड विकाश पदाधिकारी को सूचना दी गई।  सूचना पाकर मौके पर दरोगा बाल्मीकि यादव दल बल के साथ  पहुंच महिला पुरुष सिपाही ने हल्का बल का प्रयोग कर वैक्सीन लेने वाले को लाइन में लगवाकर वैक्सीन देने का काम शुरू करवाया। हल्की बारिश होने के बावजूद भी महिला व पुरुष वैक्सीन लेने के लिए एक दुसरे के शरीर में धक्का मुक्की करते नजर आये। जिन्हें पुलिस के द्वारा भारी मस्कट की सामना करनी पड़ी। वैक्सीन लेने के लिए लोग सुबह 8 बजे से ही वैक्सिनेशन सेंटर पर जमे हुए थे। एक तो बारिश होने से वैक्सीन लेने वाले  कैम्पश में लोगो को आना जाना मुश्किल था। लोगो ने बताया कि वैक्सीन देने वाला कर्मी धीमी गति से काम कर रहे है। कार्यपालक कर्मियों से पूछने से पता चला कि नेटवर्क के प्रॉब्लम से कुछ समस्या आ रही है।लोग कई घंटों से भूखे प्यासे लाइन में  खड़े है पीएचसी प्रभारी अनंत नारायण कस्यप ने बताया कि आदर्श मध्य विद्यालय में 250 लोगों को वैक्सीन दिया गया। मौके पर नोडल पदाधिकारी अरुण कुमार पाठक, पुलिस पदाधिकारी बाल्मीकि यादव, दारोगा जयराम प्रसाद के द्वारा भीड़ को काबू में लाया गया।

Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

पानापुर में वैक्सिनेशन सेंटर पर महिलाओं ने जमकर किया हंगामा

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

Panapur: सहकारिता मंत्री को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया

तेज रफ्तार डम्फर ने एक युवक को कुचला, मौके पर ही मौत

आपसी विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन घायल, प्राथमिकी दर्ज

जालसाजी कर दूसरे की जमीन बेच डाली, प्राथमिकी दर्ज

तरैया में सहकारिता मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मित्रता दिवस पर मित्रों ने ही एक मित्र की चाकू गोदकर की हत्या

मशरक के प्रोडक्शन इंजीनियर की दादर नगर हवेली में मशीन में दबने से मौत

घर से बुलाकर युवक की निर्मम हत्या, मामले में छह लोग हिरासत में


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments