Ad Code

Responsive Advertisement

राजवाड़ा महादलित बस्ती का रास्ता किया अवरुद्ध, बीडीओ से शिकायत

 

News24Bihar:

तरैया, सारण। प्रखंड के माधोपुर पंचायत के राजवाड़ा गांव में पांच वर्ष पूर्व बने ईट सोलिंग वाले ग्रामीण सड़क पर एक व्यक्ति द्वारा पलानी रखकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है। इस संबंध में राजवाड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया को दिया है। बीडीओ को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि कृष्णा शर्मा ने उक्त ग्रामीण सड़क पर पलानी रखकर महादलित बस्ती के रास्ता को अवरुद्ध कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार 11 अगस्त की सुबह चार बजे आनन-फानन में श्री शर्मा द्वारा सड़क पर पलानी रख दिया गया। जिससे आवागमन एकदम अवरुद्ध हो गया है। इस बस्ती में महादलित वर्ग के लोगों का घर है। इस रास्ता के अवरुद्ध हो जाने से आवागमन प्रभावित है। 

ग्रामीणों के अनुसार कृष्णा शर्मा कहते हैं कि जो खाली कराने आएंगे उनको हम देख लेंगे और उनके साथ मारपीट करने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से उचित कार्रवाई कर सड़क को चालू कराने की मांग किया है। शिकायती पत्र पर पंच लखदेव साह, सुरेंद्र महतो, विनोद शर्मा, विजय शर्मा, नागेश्वर शर्मा, रामजी शर्मा, लक्ष्मण महतो, रामेश्वर शर्मा समेंत दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।


 Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी‌ मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन

नदी में डुबने से अधेर की मौत

वर्षा में दिवाल गिरने वृद्ध महिला की हुई मौत

सोंधी नदी में डूबे व्यक्ति का दूसरे दिन शव बरामद

सड़क किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड से टकराकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

अनियंत्रित ट्रक सडक किनारे के एक मकान में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी

तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

मनोज राय पोखरेड़ा के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित, निकटतम प्रतिद्वंदी को 56 मतों से किया पराजित


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments