मढ़ौरा । स्थानीय सरकारी आईटीआई में भारत की प्रमुख कंपनी सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात दो दिन के कैंपस सिलेक्शन के लिए पहुंचेगी । इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य विकास चंद्र ने कहा कि गुजरात की कंपनी सुजुकी मोटर 16 और17 अगस्त को सुबह नौ बजे से कैम्पस करेगी । कैम्पस सलेक्शन में आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर चूके 12 ट्रेड के छात्रों को शामिल किया जाना है । चयनित ट्रेड में फीटर, टर्नर, वेल्डर, विद्युत, टूल्स एवं डाईमेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, मैसनिस्ट पेंटर जनरल डीजल मैकेनिक मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, सीओई ऑटोमोबाइल शामिल होगा । कैंपस सिलेक्शन में चयनित छात्रों को वेतन के साथ कैंटीन और हॉस्टल की सुविधा सब्सिडी शुल्क पर कंपनी उपलब्ध कराएगी ।
अन्य खबरे:
वर्षा में दिवाल गिरने वृद्ध महिला की हुई मौत
सोंधी नदी में डूबे व्यक्ति का दूसरे दिन शव बरामद
सड़क किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड से टकराकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी
अनियंत्रित ट्रक सडक किनारे के एक मकान में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़
मनोज राय पोखरेड़ा के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित, निकटतम प्रतिद्वंदी को 56 मतों से किया पराजित

0 Comments