Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

 

News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के भटगाई गांव निवासी व छत्तीसगढ़ के विजयपुर में सीआरपीएफ में सबइंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत शिवनारायण राम की बुधवार को ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत हो गई। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। उनका एक झलक पाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। सांत्वना देने पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने परिजनों का ढाढस बढ़ाया। घटना के बारे में सीआरपीएफ के कमांडेड ऑफिस ने परिजनों को दुरभाष पर बताया। जानकारी के अनुसार शिवनारायण राम विजयपुर में सीआरपीएफ में सबइंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। जहां प्रमोशन के लिए उनका ट्रेनिग चल रहा था। 

इसी दौरान छत्तीसगढ़ के विजयपुर में एकाएक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर की मौत की सूचना सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने मृतक के पुत्र को दिया। मृत जवान को एक पुत्र चंदन कुमार व दो पुत्री है। जिसमें दो पुत्री रेखा कुमारी व किरण कुमारी की शादी हो गई है। वही पुत्र चंदन कुमार बीए पार्ट टू में पढ़ाई कर रहा है। मृत सब इंस्पेक्टर के पुत्र ने बताया कि मैं ढ़ाई महीने का था उसी समय मेरी मां की मौत हो गई थी। अब मेरे पिता का साया मेरे सिर से उठ गया। 

चंदन कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह में पिताजी ने मुझसे व चाचा से फोन पर बात किया तथा ट्रेनिंग में जाने की बात कह कर फोन काट दिया। उसके बाद दोपहर में उनके मौत की सूचना मिली। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

तरैया में ट्रक से 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज

लेनदेन के विवाद में पैक्स अध्यक्ष एवं दुकानदार के बीच हुई मारपीट । घटना को लेकर दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

अमर शहीद रामजीवन सिंह की शहादत को मढ़ौरा ने ही भुला दिया

बस की ठोकर से पिता सहित दो पुत्र गंभीर रूप से घायल

सड़क दुर्घटना में दो घायल, पटना रेफर

करेला छूपाने के विवाद में वृद्ध की पीट पीट कर की हत्या

तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments