तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में घायल दो भाइयों में उपचार के दौरान एक की मौत बुधवार को हो गई। मृतक बेलहरी गांव निवासी मोतीराम बताया जाता है। मंगलवार की संध्या बेलहरी निवासी दो भाई मोती राम व रामजीत राम बाइक से तरैया जा रहे थे। उसी दौरान पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप कोई अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। चिकित्सकों द्वारा गंभीर हालत में उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान बुधवार को मोतीराम की मौत हो गई। भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।
अन्य खबरे:
अमर शहीद रामजीवन सिंह की शहादत को मढ़ौरा ने ही भुला दिया
बस की ठोकर से पिता सहित दो पुत्र गंभीर रूप से घायल
सड़क दुर्घटना में दो घायल, पटना रेफर
करेला छूपाने के विवाद में वृद्ध की पीट पीट कर की हत्या
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत
0 Comments