तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के भटगाई गांव निवासी व छत्तीसगढ़ के विजयपुर में सीआरपीएफ में सबइंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत शिवनारायण राम की बुधवार को ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत हो गई। घटना के बारे में सीआरपीएफ के कमांडेड ऑफिस ने परिजनों को दुरभाष पर बताया। जानकारी के अनुसार शिवनारायण राम विजयपुर में सीआरपीएफ में सबइंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। जहां प्रमोशन के लिए उनका ट्रेनिग चल रहा था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के विजयपुर में एकाएक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। जवान की मौत की सूचना सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने मृतक के पुत्र को दिया। मृत जवान को एक पुत्र चंदन कुमार व दो पुत्री है। जिसमें दो पुत्री रेखा कुमारी व किरण कुमारी की शादी हो गया है। वही पुत्र चंदन कुमार बीए पार्ट टू में पढ़ाई कर रहा है। मृत जवान के पुत्र ने बताया कि मैं ढ़ाई महीने का था उसी समय मेरी मां की मौत हो गई थी। अब मेरे पिता की साया मेरे सिर से उठ गया। चंदन कुमार ने बताया कि सुबह में पिताजी ने मुझसे व चाचा से फोन पर बात किया तथा ट्रेनिंग में जाने की बात कह कर फोन काट दिया। उसके बाद दोपहर में उनके मौत की सूचना मिली। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृत सबइंस्पेक्टर का शव गुरुवार को उसके पैतृक घर पहुचेगा।
अन्य खबरे:
प्रखंड के आधा दर्जन वार्ड में नल जल अधूरा, बीडीओ ने कहा प्राथमिकी की पहल शुरु
आवास योजना में अयोग्य की मैपिंग पर आवास सहायक होगे जिम्मेवार
सुजुकी मोटर के कैम्पस सलेक्शन 162 लड़के हुए सलेक्ट
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
पटना में भूखे को मिलेगा नि:शुल्क खाना, शुरु हुई मां की रसोई
जुआ के अड्डे से सात गिरफ्तार, 23 हजार रुपयें, एक बाइक बरामद
जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का हुआ आयोजन
सारण इंजीनियरिंग की जमीन मामले को लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी
खुले स्कूल के ताले ,छात्रों की उपस्थिति नगण्य ।
भारत रत्न एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की पुण्य तिथि मनाई गई।
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन
0 Comments