मढ़ौरा । थाना क्षेत्र के तेजपुरवां लेरुआ में आपसी विवाद में एक वृद्ध सब्जी बेच रहे व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी । मृतक लेरुआ निवासी 65 वर्षीय हीरा प्रसाद बताएं गए है । मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध हीरा प्रसाद साइकिल पर टोकरी रखकर करेला बेच रहे थे । इसी दौरान लेरुआ पाण्डेय टोला निवासी परवेज आलम नामक एक व्यक्ति उनकी टोकरी से करेला निकाल कर छूपा दी । इसी को लेकर हुई विवाद में मारपीट शुरू हो गई । जिसमें वृद्ध हीरा प्रसाद बुरी तरह से जख्मी हो गए । जख्मी हीरा प्रसाद को स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी । इधर घटना से आक्रोशित हीरा प्रसाद के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी को खोजना शुरू किया। इस विवाद में गोली चलने की भी बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस अभी गोली चलने की घटना की पुष्टि नहीं नहीं कर रही है । घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है । पुलिस मौके पर पहुंच कर तनाव को कम करने के प्रयास में जुटी है ।
अन्य खबरे:
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत
प्रखंड के आधा दर्जन वार्ड में नल जल अधूरा, बीडीओ ने कहा प्राथमिकी की पहल शुरु
आवास योजना में अयोग्य की मैपिंग पर आवास सहायक होगे जिम्मेवार
सुजुकी मोटर के कैम्पस सलेक्शन 162 लड़के हुए सलेक्ट
जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का हुआ आयोजन
0 Comments