तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 सड़क पर बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवकों का प्राथमिकी उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। जहां एक युवक को गम्भीरावस्था में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बेलहरी गांव निवासी मोती राम व रामजीत राम एक ही बाइक से तरैया आ रहे थे। इसी दौरान वे दोनों दुर्घटना के शिकार हो गये। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को गम्भीरावस्था में रेफरल अस्पताल तरैया पहुचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोती राम को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं रामजीत राम का उपचार चल रहा है।
अन्य खबरे:
करेला छूपाने के विवाद में वृद्ध की पीट पीट कर की हत्या
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत
प्रखंड के आधा दर्जन वार्ड में नल जल अधूरा, बीडीओ ने कहा प्राथमिकी की पहल शुरु
आवास योजना में अयोग्य की मैपिंग पर आवास सहायक होगे जिम्मेवार
सुजुकी मोटर के कैम्पस सलेक्शन 162 लड़के हुए सलेक्ट
जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का हुआ आयोजन
0 Comments