Ad Code

Responsive Advertisement

बस की ठोकर से पिता सहित दो पुत्र गंभीर रूप से घायल

 

News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव में तरैया अमनौर मुख्य सड़क पर पटना से सिवान जा रही एक बस की ठोकर से ठेला पर कबाड़ खरीदने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बस ने टक्कर इतनी जोरदार मारी की ठेला से तीनों बॉल की तरह उछल गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में 8 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार व 10 वर्षीय मनु कुमार और पिता राजू नट का नाम शामिल है। राजू नट अपने छोटे बच्चों के साथ कबाड़ी खरीद कर घर परिवार का पोषण भरण पोषण करता है। ठोकर मारने के बाद बस चालक घटनास्थल से बस लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से बस को पीछा करते हुए पचरौड़ बाजार के समीप पकड़ लिया गया। इसके बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर नट बस्ती के सैकड़ों महिलाओं ने बस को घेर लिया। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल तरैया लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर तरैया थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अतुल बस को अपने कब्जे में लेकर थाना लाए और आगे की कार्रवाई में जुट गए।



Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

सड़क दुर्घटना में दो घायल, पटना रेफर

करेला छूपाने के विवाद में वृद्ध की पीट पीट कर की हत्या

तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत

प्रखंड के आधा दर्जन वार्ड में नल जल अधूरा, बीडीओ ने कहा प्राथमिकी की पहल शुरु

आवास योजना में अयोग्य की मैपिंग पर आवास सहायक होगे जिम्मेवार

सुजुकी‌ मोटर के कैम्पस सलेक्शन 162 लड़के हुए सलेक्ट

जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का हुआ आयोजन


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments