मढ़ौरा । प्रखंड में बाढ़ के समय जीआर राशि प्राप्त कर चूके लोगों द्वारा अपना आधार कार्ड और बैंक खाता उपलब्ध नही कराने से सूची अपडेशन बाधित हो रहा है । मामले में सीओ ने प्रत्येक पंचायत से ऐसे लोगों की सूची पंचायत भवन पर चस्पा करवाया है । सीओ रविशंकर पाण्डेय ने बताया की पिछले वर्ष बाढ़ में मढ़ौरा नगर पंचायत सहीत प्रखंड के छह पंचायत बाढ़ सेें पूर्ण रुप से जबकि सात पंचायत आंशिक रुप से प्रभावित थे। बाढ़ से प्रभावित कुल 22995 लोगों को जीआर की राशि दी गई थी । इसमें 20391 लोगों का सूची अपडेट कर लिया गया है । इसमें 2561 लोग शेष है जो डाटा अपडेट के लिए अपना आधार कार्ड और बैंक खाता उपलब्ध नही कराएं है । ऐसे लोगों को बार बार सूचना दी जा रही है । इसकी सूची प्रत्येक पंचायत के पंचायत भवन पर भी चस्पा कराया गया है । एक सप्ताह में इनके द्वारा बैक खाता और आधार कार्ड की जानकारी नही दी जाती तो अपडेट सूची से इनका नाम विलोपित कर दिया जाएगा ।
अन्य खबरे:
बस की ठोकर से पिता सहित दो पुत्र गंभीर रूप से घायल
सड़क दुर्घटना में दो घायल, पटना रेफर
करेला छूपाने के विवाद में वृद्ध की पीट पीट कर की हत्या
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत
प्रखंड के आधा दर्जन वार्ड में नल जल अधूरा, बीडीओ ने कहा प्राथमिकी की पहल शुरु
आवास योजना में अयोग्य की मैपिंग पर आवास सहायक होगे जिम्मेवार
सुजुकी मोटर के कैम्पस सलेक्शन 162 लड़के हुए सलेक्ट
जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का हुआ आयोजन
0 Comments