मढ़ौरा, सारण | अगस्त क्रांति में मढ़ौरा के अमर शहीद बाबू रामजीवन सिंह की शहादत को यही के लोगों ने भूला दिया । 18 अगस्त 1942 मेहता गाछी की घटना में शहीद राजजीवन सिंह को उनकी शहादत दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष एसके सिंह, कांग्रेज नेता लालबाबू गिरि, मनोज राय, बच्चा सिंह ने मढ़ौरा स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर उपस्थित बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि आजादी जिनके दम पर मिली उनके प्रति पूरा भारत कर्जदार है । प्रखंड के लोगों का सौभाग्य है कि वे बाबू रामजीवन सिंह की अमर भूमि पर जन्म लिया है ।
उनका प्रयास होगा की शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार और सौदर्यीकरण किया जाए ताकी यह दर्शनीय स्थल बन सके । कांग्रेस अध्यक्ष एसके सिंह और लालबाबू गिरि ने कहा कि शहीद स्मारक की भूमि का स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर लिया गया है । जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास शुरु कर दिया गया है । भूमि को चिन्हित कर सौंदर्यीकरण का काम शुरु कराया जायेगा ।अन्य खबरे:
बस की ठोकर से पिता सहित दो पुत्र गंभीर रूप से घायल
सड़क दुर्घटना में दो घायल, पटना रेफर
करेला छूपाने के विवाद में वृद्ध की पीट पीट कर की हत्या
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत
प्रखंड के आधा दर्जन वार्ड में नल जल अधूरा, बीडीओ ने कहा प्राथमिकी की पहल शुरु
आवास योजना में अयोग्य की मैपिंग पर आवास सहायक होगे जिम्मेवार
सुजुकी मोटर के कैम्पस सलेक्शन 162 लड़के हुए सलेक्ट
जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का हुआ आयोजन
0 Comments