News24Bihar:
पानापुर(सारण) : प्रखंड के टोटहा जगतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 बिजौली गांव निवासी राकेश कुमार राय ने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर बीएलओ द्वारा एक साजिश के तहत जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से गायब कर देने का आरोप लगाया है। प्रखंड कार्यालय को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरे परिवार के लालमती देवी का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है जबकि परिवार के अन्य सदस्यों का नाम अन्यत्र वार्ड में कर दिया गया है। उन्होंने दोषी बीएलओ पर कार्रवाई करने एवं सभी सदस्यों का नाम वार्ड 10 में जोड़ने की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि आवेदक को समय सीमा के अंदर आपत्ति दर्ज करानी चाहिए थी। फिर भी मामले की जांच की जाएगी।
अन्य खबरे:
24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।
तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत
सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी

0 Comments