पानापुर(सारण): गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने धेनुकी गांव में छापेमारी कर एक ऑटोरिक्शा पर लाद कर ले जाए जा रहे शराब को जब्त कर लिया जबकि शराब तस्कर पुलिस को देख ऑटोरिक्शा छोड़कर फरार हो गये ..जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली की धेनुकी गांव में एक ऑटोरिक्शा पर शराब लाद कर ले जाया जा रहा है .सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया पूरे दल बल के साथ धेनुकी पहुँचे जहां एक ऑटोरिक्शा से चार गैलनो में मौजूद साठ लीटर शराब बरामद किया जबकि ऑटोरिक्शा पर सवार तस्कर भागने में सफल रहे . इस मामले को लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत प्रथमिकी दर्ज की गई है जिसमें धेनुकी गांव निवासी दीपक शर्मा, रतन नट एवं उसकी पत्नी मुन्नी देवी तथा टेंपू चालक सहवाजपुर गांव निवासी प्रेम कुमार को अभियुक्त बनाया गया है .
अन्य खबरे:
जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की शिकायत ।
24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।
तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत
सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी

0 Comments