मढ़ौरा । प्रखंड छह पंचायत में प्राथमिक शिक्षक की कुछ 22 रिक्ति पर मात्र छह का ही काउंसिलिंग पुरा हुआ । 16 पद इस बार भी रिक्त रह गए जिस पर काउंसिलिंग कराने अभ्यर्थी नही पहुंचे । बता दे कि तेजपुरवा पंचायत में सामान्य विषय से एक, आवारी में समान्य विषय से दो, उर्दू से पांच, नौतन में सामान्य विषय से तीन, उर्दू से दो शिल्हौड़ी में सामान्य विषय से तीन, सलीमा पुर में सामान्य विषय से दो, उर्दू से एक, नरहरपुर में सामान्य से तीन शिक्षक का पद रिक्त था । इसमें उर्दू विषय से काउंसिलिंग कराने एक भी अभ्यर्थी नही पहुंचे । राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज केन्द्र पर समान्य विषय में अंवारी से दो, नौतन से एक, शिल्हौड़ी से एक और नरहरपुर से दो अभ्यर्थियों ने अपना काउंसिलिंग कराया । इस दौरान बिडीओ मनोज कुमार अग्रवाल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मढ़ौरा मदन मोहन साह, अनुपम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे ।
अन्य खबरे:
स्कॉपियो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
राजवाड़ा महादलित बस्ती का रास्ता किया अवरुद्ध, बीडीओ से शिकायत
तरैया में दो हजार लोगों ने लिया टीका, 237 लोगों का हुआ जांच
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

0 Comments