मढ़ौरा । थाना क्षेत्र के धर्मपुर में अपनी सास को चकमा देकर बहू दूसरे के साथ फरार हो गई । घटना को लेकर अमीनुद्दीन अंसारी की पत्नी दारूदन बीबी ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि उसका पुत्र मुसैरत अली और साबिया खातून ने अपनी मर्जी से राजस्थान में शादी की थी । शाजिया खातून विगत 8 महीने से उसके पुत्र के साथ रही थी। साजिया के हर वाले उसके यहां आकर झगड़ा करते थे और जबरन अपनी लड़की को ले जाने का प्रयास करते रहते थे । इधर उसका पुत्र कमाने गया था । उसकी बहु अतुल सिंह और रंजन कुमार नामक दो व्यक्तियों से बात करती थी । इसी बीच तीन दिन पहले, रात उसकी बहु अचानक गायब हो गई । आवेदिका ने थानाध्यक्ष से मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।
अन्य खबरे:
स्कॉपियो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
राजवाड़ा महादलित बस्ती का रास्ता किया अवरुद्ध, बीडीओ से शिकायत
तरैया में दो हजार लोगों ने लिया टीका, 237 लोगों का हुआ जांच
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

0 Comments