Ad Code

Responsive Advertisement

स्कॉपियो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

 

News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के तरैया अमनौर मुख्य मार्ग एसएच-104 सड़क पर शुक्रवार की संध्या में देवरिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार दो युवक को ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव निवासी मालिक प्रसाद राय का 25 वर्षीय पुत्र राम शेखर यादव बताया जाता है। वहीं घायल युवक उसका साथी है, जिसका उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से जा रहे थे इसी दौरान सामने से आ रही काफी तेज गति में एक स्कॉर्पियो बाइक में ठोकर मार दिया। स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार युवक काफी दूर फेका गया और ऊपर से उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। 

जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची तरैया थाने की पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को रेफरल अस्पताल तरैया पहुचाया। जहां चिकित्सकों ने राम शेखर यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक का इलाज चल रहा है। वही घटना की सूचना मिलते ही रेफरल अस्पताल में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर तरैया पुलिस ने कागजी प्रकिया पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेजने की तैयारी में जुटी हुई थी।

 Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

राजवाड़ा महादलित बस्ती का रास्ता किया अवरुद्ध, बीडीओ से शिकायत

तरैया में दो हजार लोगों ने लिया टीका, 237 लोगों का हुआ जांच

मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी‌ मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन

नदी में डुबने से अधेर की मौत

वर्षा में दिवाल गिरने वृद्ध महिला की हुई मौत

सोंधी नदी में डूबे व्यक्ति का दूसरे दिन शव बरामद

सड़क किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड से टकराकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

अनियंत्रित ट्रक सडक किनारे के एक मकान में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी

तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

मनोज राय पोखरेड़ा के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित, निकटतम प्रतिद्वंदी को 56 मतों से किया पराजित


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments