बनियापुर (सारण) : बनियापुर थाना क्षेत्र के सीमांत हथिसार गांव के समीप एक अनियंत्रित स्करपियो चालक ने एक किशोर को ठोकर मार दिया। जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी है। मृतक गणेश राय का 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक राय बताया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के सीमांत पर इसुआपुर नगरा पथ पर हथिसार गांव के समीप बजार से घर वापस लौट रहा अभिषेक को तेजगति से आ रही एक अनियंत्रित स्कार्पियो के चालक ने ठोकर मार दिया। जिससे किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया। जिससे आस पास के लोगो द्वारा आनन फानन में नगरा पीएचसी ले जाया गया, जहा किशोर ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद शव को गौरा ओपी नगरा की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
अन्य खबरे:
सोंधी नदी में डूबे व्यक्ति का दूसरे दिन शव बरामद
सड़क किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड से टकराकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी
अनियंत्रित ट्रक सडक किनारे के एक मकान में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़
मनोज राय पोखरेड़ा के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित, निकटतम प्रतिद्वंदी को 56 मतों से किया पराजित

0 Comments