आरा, भोजपुर : बिहार में इन दिनों रिश्वतखोरी से जुड़े काफी मामले सामने आ रहे हैं। पिछले ही दिनों मोतिहारी जिले से एक मामला सामने आया था और विडियो वायरल हो रहा था जिसमें अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा गया था। इस बीच आरा जिले से खबर सामने आ रही थी जहां, एक महिला सीडीपीओ घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गयी है। निगरानी की टीम द्वारा महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। फिलहाल, इस मामले में महिला से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, महिला सीडीपीओ की पहचान मंजू कुमारी के रूप में हुई है। वहीं, यह मामला भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड से जुड़ा है। इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, मंजू कुमारी ने 20 हजार रुपये घूस की मांग आंगनबाड़ी सेविका से क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के लिए की है। वहीं, आज जिसने शिकायत की है वह पेड़े देने के लिए गयी थी।
इसी दौरान निगरानी विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया। टीम ने मंजू कुमार को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, इस मामले में महिला से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि, औरंगाबाद जिले से भी एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का विडियो वायरल हो रहा था जिसमें वे घूस की मांग करते हुए पाए गए हैं। हालांकि, उन्हें कांड संख्या 185 / 21 दर्ज कर निलंबित कर दिया गया है।
अन्य खबरे:
सोंधी नदी में डूबे व्यक्ति का दूसरे दिन शव बरामद
सड़क किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड से टकराकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी
अनियंत्रित ट्रक सडक किनारे के एक मकान में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़
मनोज राय पोखरेड़ा के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित, निकटतम प्रतिद्वंदी को 56 मतों से किया पराजित

0 Comments