मसरख (सारण) : थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के समीप से मसरख पुलिस ने नारियल व धान के भूसी लदे एक ट्रक से 40 लीटर के दो सौ गैलन में लगभग आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद किया है, साथ ही इस धंधे में संलिप्त चार धंधेबाजो को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप UP50F3217 नंबर की एक ट्रक से जाने वाली है। इसी को लेकर बंगरा गांव के समीप गाड़ियों की जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी बीच एक ट्रक एसएच-90 से गुजर रही थी। जिसको रोककर जांच की गई। जिसमें नारियल के नीचे 40 लीटर के दो सौ गैलन में लगभग आठ हजार लीटर देशी शराब के साथ चार मोटरसाइकल सहित चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अभी जांच पड़ताल चल रही है।
अन्य खबरे:
सोंधी नदी में डूबे व्यक्ति का दूसरे दिन शव बरामद
सड़क किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड से टकराकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी
अनियंत्रित ट्रक सडक किनारे के एक मकान में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़
मनोज राय पोखरेड़ा के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित, निकटतम प्रतिद्वंदी को 56 मतों से किया पराजित

0 Comments