मांझी, सारण : प्रखण्ड क्षेत्र के कौरुधौरु पंचायत के अंतर्गत गुर्दाहां कला एवं गुर्दाहां खुर्द गांव में बने आकर्षक सामुदायिक शौचालय, मनरेगा पार्क एवं मनरेगा भवन के निर्माण-कार्य एवं व्यवस्था का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नील कमल ने निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ श्री कमल उत्तम व्यवस्था को देख कर काफी प्रभावित हुए और पंचायत के माध्यम से कराये गए विकास-कार्यों के लिए मुखिया बीना देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह की सराहना की। मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में कुछ कार्य जो अधूरे रह गए हैं। उसे पूरा करने के लिए भी कार्य-योजना बनायी गई है।
आसन्न पंचायत चुनाव में अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो उसे अवश्य पूरा किया जाएगा। हमारा उद्देश्य विकास के मामले में कौरुधौरु को मॉडल पंचायत बनाना है। ताकि यहां की जनता को कोई शिकायत का मौका न मिले।अन्य खबरे:
सोंधी नदी में डूबे व्यक्ति का दूसरे दिन शव बरामद
सड़क किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड से टकराकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी
अनियंत्रित ट्रक सडक किनारे के एक मकान में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़
मनोज राय पोखरेड़ा के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित, निकटतम प्रतिद्वंदी को 56 मतों से किया पराजित


0 Comments