Ad Code

Responsive Advertisement

इसुआपुर में कोरेना के कारण इस बर्ष भी नही लगा महाबीरी अखाड़ा मेला

 

मेला नहीं लगने से लाखों श्रद्धालु निराश

News24Bihar:

इसुआपुर, सारण।  सैतीस बर्षों से प्रति वर्ष भादो अमावश्या के दिन इसुआपुर में लगने वाला महाबीरी अखाड़ा मेला लगातार दूसरे बर्ष भी कोरेना के भेंट चढ़ गया ।लाखों लोगों की आस्था से जुड़ा यह अखाड़ा मेला कोरोना नियमों के तहत प्रशासन के मनाही के बाद पूजा समिति द्वारा स्थगित कर दिया गया.बावजूद कमिटी के सदस्यों द्वारा धूम धाम से श्रद्धापूर्वक महाबीर जी की पूजा अर्चना की गई. इसके लिए एक दिन पूर्व से ही महाबीर मंदिर परिसर में अखण्ड अष्टयाम किया गया.अष्टयाम के समापन के पश्चात पूजा में भाग लेने आये स्थानीय विधायक जनक सिंह ने  पूजा समिति के सदस्यों तथा अपने कार्यकर्ताओं को अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया. वही पूजा कमिटी द्वारा भी विधायक जनक सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पार्षद सदस्या सह भाजपा नेत्री प्रियंका सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह, समाजिक कार्यकर्ता रेणु तिवारी ,सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा ,पंडित नन्दकिशोर चतुर्वेदी ,रामचन्द्र प्रसाद ,राजेंद्र सिंह कुशवाहा,पूर्ब मुखिया विजय सिंह,छविनाथ सिंह सहित सैकड़ों लोगों को अंग बस्त्र से सम्मानित किया गया.कमिटी के संस्थापक सदस्य दिवंगत बिश्वनाथ सिंह तथा मथुरा प्रसाद को भी सम्मानित करते हुए उनके परिजनों को अंग बस्त्र दिया गया.ततपश्चात विधायक जनक सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रियंका सिंह सहित सभी श्रद्धालु बाबा लाल दास मठिया गये जहा बाबा लालदास के प्रतिमा पर बस्त्र पुष्प चढ़ाकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा जाहिर की.हलाकि इस मौके पर पुलिस प्रशासन के निष्क्रिय रहने तथा थानाध्यक्ष की गैर मौजूदगी चर्चा का बिषय बना रहा .मौके पर राजेश प्रताप सिंह,ढोलन सिंह, बद्रीनारायण  सिंह,  सुमेर राय,राजेन्द्र सिंह प्रधान, शारदानंद सोनी,श्याम प्रसाद,देवेंद्र सिंह,गुड़ु श्रीवास्तव, पप्पू सिंह,राजेश प्रसाद कुशवाहा, महादेव प्रसाद,त्रिथराज पांडे,मधु चतुर्वेदी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments