Ad Code

Responsive Advertisement

90 वर्षीय मंदिर के पुजारी का निधन, जुटे ग्रामीण

 

News24Bihar:

मढ़ौरा ।. प्रखंड के शिवगंज सलिमापुर रोड पर आवारी में स्थित महावीर मंदिर के पुजारी डबल सीताराम का रात्रि में निधन हो गया । निधन की सूचना मिलते ही आवारी, नेथुआ, सलिमापुर के सैकड़ो ग्रामीण मंदिर पर जमा हो गए हैं और संत को अंतिम प्रणाम भेंट किया । बता दे कि मंदिर के पुजारी डबल सीताराम ने स्वयं से चंदा कर जमीन खरीदी थी और बाद में उसी जमीन पर हनुमान जी का भव्य मंदिर का निर्माण कराया था । झोपड़ी से पूजा पाठ करते हुए भव्य मंदिर का स्वरूप देने वाले डबल सीताराम की आस-पास के गांव में बड़ी श्रद्धा थी । पुजारी डबल सीताराम ने मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सत्संगी कार्यक्रम कराने की एक परंपरा की शुरूआत की थी जो जो वर्षों से चल रहा है । पुजारी के निधन की सूचना पर संत शिरोमणि भोला बाबा, अनुज बाबा, संत सुभाष दास, संत चांदी सिंह, परमानंद सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, मनमोहन सिंह, सरपंच संतोष राय, मंतोष सिंह, लगदेव राय आदि ने सक्रिय होकर पुजारी का सम्मान पूर्वक समाधि का कार्य पुरा करवाया । 

Post a Comment

0 Comments