Ad Code

Responsive Advertisement

नपं कर्मी दुसरे दिन लगातार बने रहे हड़ताल पर

 

News24Bihar:

मढ़ौरा । नगर पंचायत के कर्मी लगातार दुसरे दिन हड़ताल पर रहे और विभागीय काम को नही किया । बिहार राज्य लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा एवं बिहार स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आयोजित हड़ताल में प्रमुख मांग रखी गई है। इन मांगों में नगर निकाय में वर्षों से कार्यरत दैनिक कामगारों का स्थाईकरण, स्थाई कर्मियों को सामान्य रूप से सातवां वेतन, सेवांत लाभ, आउटसोर्सिंग पर रोक, अनुकंपा पर नियुक्ति तथा नगर निकायों की स्वायत्तता आदि मांग रखी गयी है। उक्त मांग के आलोक में नगर पंचायत के कर्मचारी 7 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की बात कही है । कर्मियों‌ के हड़ताल के कारण नपं के समान्य कारण बाधित हुए । जन्म मृत्यु आवाज शौचालय सहित अन्य कार्यों से आने वाले लोगों को वापस लौट जाना पड़ा ।

Post a Comment

0 Comments