News24Bihar:
मसरख (सारण) : थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया पंचायत अंतर्गत एक ही बाइक पर तीन सवार युवकों द्वारा पिस्टल लहराए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसकी सूचना पर मसरख थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनो युवको को दो पिस्टल के साथ धर दबोचा। इस मामले में मसरख थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गत कुछ दिनो पहले कर्णकुदरिया पंचायत के तीन युवकों के द्वारा एक बाइक पर सवार हो हाथ में पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था तीनो युवको को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवको में मसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णकुदरिया वार्ड नं. 11 के निवासी ओसामा अंसारी, नबी हुसैन तथा शिवरी गांव निवासी सहिम मियां शामिल हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सदिम मियां को देशी पिस्टल तथा नबी हुसैन के पास से भी पिस्टल बरामद हुआ है। पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्रवाई से लोगो में चर्चावो का बाजार गर्म है। आप को जानकारी के लिए बता दे की तीनों युवक बाइक पर मटरगश्ती करते हुए गांव में पिस्टल लहरा रहे थे इस दौरान बाइक चला रहा युवक जहां एक हाथ में पिस्टल लहराते और एक हाथ से बाइक ड्राइव कर रहा था। वहीं पीछे बैठा युवक मुंह में गोली दबाकर लोगों को दिखा रहा था हालांकि इस दृश्य को देखने के बाद गांव के काफी लोग में काफी दहशत थी इसी दौरान एक युवक के द्वारा बाइक पर पिस्टल लहराते हुए उनका वीडियो वायरल कर दिया गया। जिसके बाद प्रशासन हड़कत में आई और कार्यवाई करते हुए तीनों युवकों को दो पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है।


0 Comments