News24Bihar:
पानापुर, सारण : बढ़ती महंगाई एवं मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मनरेगा मजदूर सभा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया। धरना को संबोधित करते हुए जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि पूरे प्रखंड में मनरेगा योजना में लूट मची है। मजदूरों को काम नही देकर जेसीबी से कार्य कराये जा रहे हैं। वही ऐसे लोगो के खाते पर पैसे डाले जा रहे है जिसमे जनप्रतिनिधियों का भारी कमीशन रहता है। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई से जनता कराह रही है। गैस सिलेंडर एवं पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है वही गरीब की थाली से दाल एवं सब्जी गायब है। धरना को इनौस नेता विजय कुमार सिंह ,आइसा नेता अनुज कुमार दास , मनरेगा मजदूर सभा के नागेंद्र कुशवाहा, लगन राम, सुशील कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया।
धरना की समाप्ति के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी सात सूत्री मांगो से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा। उनकी प्रमुख मांगो में मनरेगा घोटाले की सर्वदलीय जांच कराने, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने एवं कृषि मजदूरी देने, मनरेगा मजदूरों को साल में दो सौ दिन काम एवं छह सौ रुपये मजदूरी निर्धारित करने, कोरोना काल मे बेकार हुए मजदूरों को कोरोना भत्ता देने, बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने आदि मांगे शामिल हैं।अन्य खबरे:
पुलिस के छापेमारी में 35 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार
तरैया में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों ने किया जमकर हंगामा, काटा बवाल
आपसी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज
तरैया में 1600 लोगों ने लिया टीका, 230 लोगों का हुआ जांच
बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, स्कूल-मॉल-सिनेमा हॉल खोलने को लेकर सरकार का निर्णय
मसरख में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों की उमरी भीड़, पुलिस के काफी मशक्कत से 250 लोगो को दी गई वैक्सीन
पानापुर में वैक्सिनेशन सेंटर पर महिलाओं ने जमकर किया हंगामा
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू


0 Comments