News24Bihar:
बनियापुर, सारण : लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के छात्रों ने महाविद्यालय प्रबंधन पर छात्रों से अवैध वसुली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर तालाबंदी कर दिया है। जिससे कार्यालय का कार्य बंद हो गया है। तालाबन्दी करते हुए छात्र राहुल कुमार ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश कि अवहेलना करते हुए लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में अंक प्रमाण पत्र एवं विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र के लिए पांच सौ रुपया लिया जा रहा है। जबकि परीक्षा फार्म भरते समय ही उक्त फी ले लिया जाता है। छात्र अनीश कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में स्थानीय छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं लिया जा रहा है। अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय छात्र छात्राओं को खेल की सामग्री उपलब्ध नहीं कराया जाता है। महाविद्यालय में इंटर व स्नातक में महाविद्यालय के कोटे, वार्ड,खेल, एन एस एस, प्रचार्य कोटे स्थानीय छात्र/ छात्राओं का नामांकन नहीं लिया जाता है। अमित कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मनु कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के रिक्त पदों पर बिना विज्ञापन के ही नियुक्ति किया जा रहा है, जो की अवैध रूप से नियुक्ति किया जा रहा है। दिनेश कुमार ने बताया कि इंटर के अंक प्रमाण पत्र एवं विद्यालय परिमाण परित्याग प्रमाण पत्र के नाम पर लिए गए पैसा को वापस किया जाये। इस दौरान उज्जवल कुमार, दीपक कुमार, सुमित कुमार, राहुल कुमार, आकाश कुमार सिंह, राजेश कुमार, अरविंद कुमार, रमेश राय, दिनेश कुमार, महेश राय, अविनाश कुमार, उपेंद्र कुमार, जोगिंदर राय, महेंद्र राय, उदय कुमार, प्रदीप राय, अरविंद राम, अरविंद राम, मुनेश रा,य अविनाश राय, जगदीश राय, मनदीप राय आदि मौजूद थे।
अन्य खबरे:
पुलिस के छापेमारी में 35 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार
तरैया में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों ने किया जमकर हंगामा, काटा बवाल
आपसी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज
तरैया में 1600 लोगों ने लिया टीका, 230 लोगों का हुआ जांच
बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, स्कूल-मॉल-सिनेमा हॉल खोलने को लेकर सरकार का निर्णय
मसरख में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों की उमरी भीड़, पुलिस के काफी मशक्कत से 250 लोगो को दी गई वैक्सीन
पानापुर में वैक्सिनेशन सेंटर पर महिलाओं ने जमकर किया हंगामा
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

0 Comments