तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के छपिया गांव स्थित छठ घाट के समीप गुरुवार की रात्रि में डबरा नदी का बांध टूटने से इसुआपुर व तरैया प्रखंड के कई गांवों में नदी का पानी फैल गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण पहले से ही नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था और लोगों के खेतों में पानी भरा हुआ था। जिस कारण कई ग्रामीण सम्पर्क सड़कें टूट गई थी और इधर डबरा नदी का बांध टूटने से पानी और तेजी से फैल गया। जिस कारण इसुआपुर प्रखंड के छपिया, तरैया प्रखंड के बगही, पोखरेड़ा, चैनपुर नहर के पश्चिम, गलीमापुर, तरैया के खराटी गांव में नदी का पानी प्रवेश कर गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की फसलें पहले ही डूब चुकी थी और बची हुई फसले डबरा नदी का बांध टूटने से अब बर्बाद हो रही हैं। स्थानीय मुखिया सुनील चौरसिया ने इसुआपुर सीओ को बांध टूटने की सूचना दिया तथा अंचलाधिकारी से टूटे बांध की मरम्मती कर नदी के पानी के बहाव को बंद करने की मांग की है, ताकि लोगों की फसलें व घरों में पानी प्रवेश करने से बचाया जा सकें।
अन्य खबरे:
पंचायत आम चुनाव की तैयारियां जोरों पर, बीडीओ ने डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा
महिला को डायन बताकर मारपीट किया प्राथमिकी दर्ज आधा दर्जन लोग नामजद
नेपाल द्वारा चार लाख क्युसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर भयभीत हुए तटीय इलाके लोग
नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी ।
मंझोपुर पुल से दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिरी कार, घटना में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक पुत्र की मौत
तरैया में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप
नाला को बिना साफ कराए राशि उठा लेने का किया शिकायत
सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन

0 Comments