तरैया, सारण।
प्रखंड के सरेया रत्नाकर पंचायत का कई गांव बरसात व नदी के पानी से घिर गया है, जिस कारण फसलें बर्बाद हो गई है। इस संबंध में उक्त पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह ने तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता को पत्र देकर इससे अवगत कराया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि सरेया रत्नाकर पंचायत के पूरब में मही नदी एवं पश्चिम में डबरा नंदी बहती है। भारी बारिश के कारण दोनों नदियों का जल स्तर काफी बढ़ जाने एवं लगातार बारिश होने के कारण पंचायत के सभी गांव जलमग्न हो गए हैं और किसानों की धान की फसल समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गई है। किसान कोरोना महामारी के समय के पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं। इधर नदी व बरसाती पानी से फसलें बर्बाद हो गई है जिससे किसानों की कमर टूट गई है। किसान दाने-दाने के लिए मोहताज हैं। मुखिया श्री सिंह ने अंचलाधिकारी से फसलों की जांच कर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
अन्य खबरे:
पंचायत आम चुनाव की तैयारियां जोरों पर, बीडीओ ने डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा
महिला को डायन बताकर मारपीट किया प्राथमिकी दर्ज आधा दर्जन लोग नामजद
नेपाल द्वारा चार लाख क्युसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर भयभीत हुए तटीय इलाके लोग
नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी ।
मंझोपुर पुल से दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिरी कार, घटना में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक पुत्र की मौत
तरैया में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप
नाला को बिना साफ कराए राशि उठा लेने का किया शिकायत
सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन

0 Comments