बनियापुर (सारण) : थाना क्षेत्र के चेतन छपरा गाव में पानी निकासी के लिए बने सोखते में एक आठ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया है। मृतक की मां, नाना, नानी का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि अमनौर थाना क्षेत्र के नौतन निवासी सुमित तिवारी का आठ वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार अपने मां बिंदु देवी के साथ अपने नाना जितेंद्र पाठक के घर रक्षा बन्धन में आया हुआ था। जहां घर के पास खेलने के दौरान पानी निकासी के लिए बने बड़ा सोखता में पाव फिसलने से गिर गया और डूबने से मौत हो गई। घटना के वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था खोजबीन के क्रम में बच्चे का चप्पल सोखता के पास दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर गड्ढे में देखा तो उसमें बच्चा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उक्त बालक को गड्ढे से मृत अवस्था में निकाला गया। जिंसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
अन्य खबरे:
स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत
दो लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
बीएसएफ जवान की हजारीबाग में हार्टअटैक से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
तरैया में ट्रक से 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत

0 Comments