मांझी, सारण। सांपो के साथ दोस्ती कभी भी भारी पर सकती है। ऐसी गलती करने की कभी मत सोचियेगा वरना भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है, और ऐसा ही हुआ। मांझी प्रखंड के शीतलपुर गांव निवासी मनमोहन उर्फ भुअर का महज एक गलती ने उसके हँसते खेलते जीवन को ही समाप्त कर दिया। वह कभी सोचा भी नही होगा कि उसके साथ भी यह हादसा हो सकता है। रक्षा बंधन के दिन रविवार को कुछ ऐसा ही हुआ, जब वह दो विषैले कोबरा सांप की पूछ पकड़ अपनी बहन से उन सांपो को राखी बंधवा रहा था, तभी काल रूपी एक कोबरा ने उसके पैर की उंगली में डस लिया और उसकी असामयिक मौत हो गई। कभी लोगो ने सोचा भी नही था कि उसके साथ ऐसा भी कुछ हो सकता है। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुन लोगों को विश्वास ही नही हो रहा था। खबर सुन उसके दरवाजे पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। उसकी असामयिक मौत की खबर सुन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
जिसने न जाने कितने सांपो व सांप के डंस से पीड़ित कई लोगों की जान बचाई उसी सांप के काटने के बाद खुद ही अपना जीवन हार गया। साक्षत मौत को दावत देना अर्थात कोबरा को पकड़ना और उसे पालना कितना भारी पड़ सकता है उसका सहज ही अंदाज भुअर के साथ हुए हादसा से लगाया जा सकता है। कभी वह सोचा भी नही था कि जिसे वह पालन पोषण कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ उसे जीवनदान दिया करता था वही उसका काल बन जायेगा। दो सांपो की पूछ पकड़ रक्षा बंधवाने के दौरान थोड़ी सी उसकी नजर की एक चूक ने उसे असमय मौत की नींद सुला दिया। बताया जाता है कि क्षेत्र में अब तक न जाने कितने विषैले सांपो को वह पकड़ा था। वही कई घायल सांपो को उपचार के बाद सुदूर जंगल मे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का काम करता था।
सर्प डस से पीड़ित कई लोगो को जीवन बचाने वाला आज खुद ही काल के गाल में समा गया। उसको क्या पता था कि एक दिन वही सांप उसके मौत का कारण बनेगा। उसकी सांपो के प्रति निडरता उसके जीवन पर भारी पड़ गई। बताया जाता है कि सर्प डंस से पीड़ित न जाने कितने लोगों को अपने साधना व तंत्र मंत्र से भला चंगा कर दिया था। लेकिन काल जब उसके ऊपर साक्षात मौत बन कर आई तो लाख कोशिश के बावजूद भी उसकी जिंदगी नही बच पाई। इसलिए कहा भी जाता है सांप से दोस्ती कभी भी भारी पड़ सकती है। सांप को पालना व दूध पिलाना कभी भी खतरे से खाली नही है। कहा भी जाता है अक्सर वही डूबता है जिसे तैरने का अनुभव होता है नही तैरने वाला पानी तो पानी उसके किनारे भी जाने से कतराते है। लोगो का कहना है कि उसका सांपो के प्रति अत्यधिक लगाव व आत्मविश्वास कही न कही उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। सांप से खेलना कदापि बहादुरी नही है बल्कि मूर्खता है उससे डरना समझदारी है। कहा भी जाता है सांप को आप कितना भी दूध पिलादो वह डंसना नही छोड़ता है क्योंकि उसका स्वभाव है। अतः ऐसे जहरीले व विषधर जीवो से हमेशा सावधन रहे कभी भूलकर भी ऐसी करतब दिखाने की चेष्टा नही करे। क्योकि कभी भी अपनी ही जान पर आफत आ सकती है। गमगीन माहौल में सोमवार को डुमाईगढ़ घाट स्थित सरयू नदी में उसके शव को प्रवाहित किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल थे।
अन्य खबरे:
गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, मचा कोहराम
स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत
दो लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
बीएसएफ जवान की हजारीबाग में हार्टअटैक से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
तरैया में ट्रक से 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत

0 Comments