Ad Code

Responsive Advertisement

अब महंगा हुआ सरसों का तेल : बिहार में 40 लाख का तेल लूटकर भागे लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस

 

News24Bihar:

मुजफ्फरपुर, बिहार : देश में सरसों तेल का इस्तेमाल खाने से लेकर बाल में लगाने तक के लिए किया जाता है। लेकिन इन दिनों सरसों तेल की कीमतें आसमान छू रहे हैं। इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो सबको चौका देने वाली है। अब तक सोना-चांदी और कीमती सामान पर हाथ साफ़ करने वाले लुटेरों की नजर अब सरसों तेल पर पड़ गई है।

दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर में लुटेरे 40 लाख का सरसों तेल लूटकर फरार हो गए हैं। घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की है। यहां रामदयालु नगर मलंग स्थान के पास कार सवार बदमाशों ने 40 लाख रुपये का सरसो तेल लूटपाट लिया है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक पर 40 लाख का सरसों तेल लादा हुआ था। बदमाश ट्रक सहित सरसों का तेल लेकर फरार हो गये।

लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के साथ-साथ बदमाशों ने ट्रक में आराम कर रहे खलासी महेंद्र कुमार पर भी काफी अत्याचार किया और बदमाशों ने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। खलासी को मारने-पीटने के बाद बदमाशों ने उसे मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी में सड़क किनारे फेंककर भाग निकले। जब देर रात मनियारी थाना की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली तो उन्होंने खलासी को बेहोशी की हालत में उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

होश में आने के बाद जख्मी खलासी महेंद्र कुमार ने मुजफ्फरपुर पुलिस को ट्रक लूट लिए जाने की जानकारी दी। सदर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस मलंग स्थान स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगाल रही है। एक कैमरे में ट्रक ले जाते हुए दिखा है। पुलिस को शक है कि लुटेरे ट्रक वैशाली के गांवों के रास्ते पटना की ओर फरार हुए। 

सदर थाना के थानेदार सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि नारायणपुर अनंत स्थित एक सरसो तेल गोदाम से सारण के लिए माल लोड किया गया था। ट्रक चालक राजेश कुमार उसे रात में ही रामदयालु स्थित मलंग स्थान एनएच किनारे ट्रक खड़ा कर अपने गांव सुस्ता (मलंग स्थान से मजह आधा किलोमीटर की दूरी पर है) खाना खाने चला गया। खाना खाने के बाद वह घर पर ही सो गया। ट्रक के केबिन में सो रहा खलासी अचानक ट्रक स्टार्ट होने की आवाज सुनकर जग गया। लेकिन तबतक वह ट्रक लुटेरों के कब्जे में था।


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

सांप के साथ दोस्ती करना पर गया भारी, जान गवा कर चुकानी पड़ी कीमत

गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, मचा कोहराम

स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत

दो लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

बीएसएफ जवान की हजारीबाग में हार्टअटैक से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

तरैया में ट्रक से 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज

तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments