मढ़ौरा,सारण । प्रखंड की योजनाओं एवं कार्यो की गतिशीलता को लेकर बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने पंचायत सचिव के साथ बैठक की । बैठक में लोक सेवा अधिकार से जुड़े सभी मामलों को तय समय सीमा में पूरा करने को कहा । कहा कि डिफाल्टर होने पर सम्बंधित कर्मी आर्थिक दंड के लिए जिम्मेवार होगे । बीडीओ ने पंचायत सचिव को प्रत्येक सप्ताह का दो दिन प्रखंड कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा । दो दिन में प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर जमा पेंशन, कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि, जन्मदिन मृत्यु प्रमाण पत्र, कुष्ठ रोग से संबंधित आवेदन को प्राप्त कर तय सीमा में अपना जांच प्रस्तुत कर देंगे । पारिवारिक लाभ को प्राप्त करने के लिए आवेदक सीधे प्रखंड कार्यालय दौड़ने लगते हैं । जबकि इस तरह की घटना की जानकारी पंचायत सचिव के द्वारा नहीं दी गई होती है इससे गतिरोध उत्पन्न होता है । बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव को एक सप्ताह के भीतर प्रखंड में जितने लोगों को परिवारिक लाभ दिया गया है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
अन्य खबरे:
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस
सड़क दुर्घटना में घायल दो भाइयों में एक कि उपचार के दौरान मौत
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
तरैया में ट्रक से 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज
अमर शहीद रामजीवन सिंह की शहादत को मढ़ौरा ने ही भुला दिया
बस की ठोकर से पिता सहित दो पुत्र गंभीर रूप से घायल
सड़क दुर्घटना में दो घायल, पटना रेफर
करेला छूपाने के विवाद में वृद्ध की पीट पीट कर की हत्या
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत
0 Comments